covid 19, covid 19 vaccination for children, covid 19 vaccine for 15 to 18 age children,,covid 19 vaccination for school children, covid vaccine
Covid 19 Vaccine
Make a Eligible Student's List
From Shala Daroan Only By One Click
Click to Download Excel Program
[Covid 19 Vaccine Eligible Student List Excel Program##eye##]
राजस्थान में कल से लगेगी बच्चों के वैक्सीन:4 हजार से ज्यादा सेंटर्स तैयार; स्कूल का आईडी कार्ड दिखाकर भी लगवा सकेंगे डोज
राजस्थान में सोमवार को 33 जिलों में 15 से 18 एज ग्रुप के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा। बच्चों को भारत बायोटेक की तैयार को-वैक्सीन लगाई जाएगी जो 18 साल या उससे ज्यादा एज ग्रुप को लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने के लिए बच्चों को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा, जिसके पास सरकार का बना आईडी कार्ड नहीं हो वह स्कूल का फोटो आईडी कार्ड भी दिखाकर वैक्सीन लगवा सकेगा।
राजस्थान में टीकाकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि 15.82 लाख डोज को-वैक्सीन की स्टॉक में उपलब्ध है। राज्य में करीब 4 हजार सेंटर्स है, जहां वैक्सीनेशन हो रहा है। इन्ही सेंटर्स पर बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। अलग से व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पड़ी। स्टाफ पहले से मौजूद और प्रशिक्षित है। वैक्सीनेशन भी सामान्य तरीके से होगा जैसा होता आ रहा है।
आपको बता दें कि राज्य में 46 लाख 51 हजार लोगों को केन्द्र सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित किया है। ये लक्ष्य केन्द्र सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है।
ऑनस्पॉट भी होगा रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में जो वैक्सीनेशन चल रहा है, उसमें अधिकांश लोग रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट ही करवा रहे हैं। इसके अलावा 181 पर कॉल करने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए घर तक टीम भेजी जा रही है। बच्चों का भी वैक्सीन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
ये साथ लाना जरूरी
बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी आईडी कार्ड लाना जरूरी होगा। इनमें आधार, पेन कार्ड के अलावा राशन कार्ड या स्कूल का कोई फोटो आईडी कार्ड मान्य होगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा, ताकि रजिस्ट्रेशन हो सके। जिन बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं है वह अपने परिवार में माता-पिता या बड़े भाई, बहन के नंबरों से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
[Subscribe my Youtube Channel ##youtube-square##]
[Like On Facebook ##facebook-square##]
[Join Telegram channel ##telegram##]
[Join WhatsApp Group ##whatsapp##]
Excel Programmer::