Gargi Apply First Installment,Gargi Apply Second Installment,gargi puraskar,yojana,rajasthan gargi puraskar,What is the last date for Gargi Puraskar
गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम एवं द्वितीय किस्त)
एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना
वर्ष 2024-25
ऑनलाईन आवेदन भरवाये जाने के संबंध में प्रकिया एवं दिशा-निर्देशः-
1. गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त):-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक/ प्रवेशिका परीक्षा-2024 एवं स्वामी विवेकान्द मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा-2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएँ जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11 में नियमित अध्ययनरत है, को पुरस्कार की प्रथम किस्त के रूप में राशि 3000/- एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाना है।
2 गार्गी पुरस्कार योजना (द्वितीय किस्त):-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक/प्रवेशिका परीक्षा-2023 एवं स्वामी विवेकान्द मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा-2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएँ जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 12 में नियमित अध्ययनरत है, को पुरस्कार की द्वितीय किस्त के रूप में राशि 3000/- प्रदान की जानी है।
3. बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2024 एवं स्वामी विवेकान्द मॉडल स्कूल की उच्च माध्यमिक परीक्षा-2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप राशि 5000/- एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाना है।