Bal Samaroh Guideline 2024-25 14-11-2024.Bal samaroh 2024 25 date, bal sabha kraykrm pdf.Shala Darpan.shaniwariy bal sabha.bal sabha ka gathan.bal sab
Bal Samaroh Guideline 2024-25
बाल समारोह दिशा निर्देश ( सत्र 2024-25)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार समुदाय द्वारा विद्यालयों में सकारात्मक एवं सक्रिय भागीदारी हेतु यह आवश्यक है कि अभिभावकों को उनके बच्चों द्वारा विद्यालय में की जाने वाली कुछ गतिविधियों को देखने व कुछ गतिविधियों में भाग लेने हेतु विद्यालय में आमंत्रित किया जाये बच्चों के साथ गतिविधि में भाग लेना अभिभावक के लिये अत्यन्त सुखद अनुभव होता हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के प्रत्येक राजकीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2024 25 में "बाल समारोह" गतिविधि आयोजित किये जाने हेतु 51977 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु राशि ₹ 129. 9425/- लाख व 17424 उच्च माध्यमिक विद्यालयों हेतु राशि ₹ 43.5600/- लाख प्रावधान है।
इस समारोह में विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे सांस्कृतिक, खेलकूद एवं साहित्यिक गतिविधि में भाग लेंगे। विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए देखने और प्रोत्साहित करने के लिए अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि आमंत्रित किये जायेंगे। चूंकि इस गतिविधि को देखने व भाग लेने एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु सभी अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक समारोह में एकत्रित होंगे। अतः एसएमसी / एसडीएमसी की बैठक आयोजित करने का भी यह उपयुक्त अवसर है। अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों का इस प्रकार विद्यालय में आना न केवल उनमें जागरूकता उत्पन्न करेगा बल्कि उनमें विद्यालय के प्रति अपनेपन की भावना भी जाग्रत होगी। जिलेवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य परिशिष्ट- 1 पर संलग्न है।
Click here to download the official Order::🙈🙈