BUDGET 2021, BUDGET AAY WAYYAK ANUMAN 2022-23, आय व्ययकअनुमान 2022-23, संशोधित अनुमान 2021-22
All in one budget Estimate 2022-23 excel utility
(एक ही एक्सेल सॉफ्टवेर से सभी बजट हेड्स का बजट तैयार कीजिये )
बजट 2021
विस्तृत व्ययक अनुमान बाबत वित्त वर्ष 2022-23
एंव संशोधित अनुमान 2021-22
HOW TO USE ::
राजस्थान राज्य के शिक्षा विभाग के कार्यालय के आय व्यय अनुमान 2022-23 बाबत इस UTILITY का प्रयोग किया जा सकता है । FILE को SAVE करने के लिए अपनी सुविधा से नाम देकर Save करें। ।यह excel utility केवल मात्र के आय व्यय अनुमान 2022-23 बाबत के लिए सहायतार्थ तैयार की गई है ।यद्यपि इसे तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी किसी भूल चूक के लिए तैयार कर्ता उत्तरदायी नहीं है । किसी भी गणना के लिए त्रुटि पाए जाने पर शिक्षा विभाग के नियम एवं दिशा निर्देश मान्य होंगे किसी प्रकार की तकनीकी/ गणना संबंधी कमी पाए जाने पर नीचे दिये गए EMAIL द्वारा अवगत कराने का श्रम करावे।(PLEASE USE LATEST VERSION OF THAT IS OFFICE 2010 AND ABOVE FOR BEST RESULT)
इस प्रोग्राम से एक साथ सभी बजट हैड के 60 कार्मिको की संख्या तक का आय व्यय अनुमान तैयार किया जा सकता है। प्रपत्र 8 को गंगानगर पैटर्न के साथ अन्य जिलों के पैटर्न अनुसार भी तैयार किया जा सकता है
Data Entry :- शीट में कार्यालय के सभी कार्मिकों का विवरण भरे
Expenditure :- शीट में कार्यालय के सभी हेड बजट का आय व्यय विवरण भरे
Post_Data :- Post_Data शीट में कार्यालय के सभी हेड स्वीकृत पदों का विवरण भरे।पदनाम और बजट हेड का नाम बदलने का विकल्प भी इसी शीट में है।
Master1 :- Master1 शीट में कार्यालय के जिस बजट हेड का आय व्यय अनुमान तैयार करना है को पीले रंग की F4 cell से dropdown से चयन करे।जिला गंगानगर के बजट के लिए AD4 cell से dropdown से SRI GANGANAGAR चयन करे अन्य के लिए Others dropdown से चयन others के लिए March 2021 की बेसिक पे का कॉलम जांच लेवे यदि प्रोग्राम अनुसार बेसिक सही नही calculate हो रही हो तो एडिट कर सकते है ।
प्रपत्र-8 & प्रपत्र 9 :- प्रपत्र 8,प्रपत्र 9, ऑटो तैयार प्रपत्र 10, L -1, L -2 की सूचना के प्रपत्र और रिटायरमेंट पर पीएल भुगतान के प्रपत्र मैन्युअली भरना है |
[Subscribe my Youtube Channel ##youtube-square##]
[Like On Facebook ##facebook-square##]
[Join Telegram channel ##telegram##]
[Join WhatsApp Group ##whatsapp##]
Excel Programmer::